Flipkart Me Job Kaise Paye, फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जहाँ लाखो लोग रोजगार करते है विभिन्न क्षेत्रो में जैसे एप्लीकेशन डेवलपमेंट, डिलीवरी बॉय, कंटेंट राइटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डिज़ाइनर, सोशल मीडिया मैनेजर आदि आम तौर पर हम सभी फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए करते है।
अगर आप फ्लिपकार्ट में जॉब करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने योग्यता की पहचान होनी चाहिए उसके बाद ही आप किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है, फ्लिकार्ट में जॉब ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह से आवेदन कर सकते है।
फ्लिप्कार्ट में अनपढ़ व पढ़े लिखे लोगो के लिए समय-समय पर फ्लिप्कार्ट के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाति है अगर आप फ्लिप्कार्ट में जॉब करना चाहते है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में हम Flipkart Me Job Kaise Paye, फ्लिप्कार्ट पैकिंग जॉब वर्क फ्रॉम होम, फ्लिप्कार्ट पार्ट टाइम जॉब (फ्लिपकार्ट में घर बैठे काम कैसे करे), फ्लिकार्ट में जॉब करने के लिए योग्यता क्या है आदि विभिन्न तरह के प्रशन के बारे में जानेंगे।
फ्लिपकार्ट में नौकरी पाने के लिए योग्यता
Flipkart में विभन्न प्रकार की नौकरियां होती है जैसे की डिलीवरी बॉय, कस्टमर सपोर्ट, सॉफ्टवेर इंजिनियर, डेटा एनालिटिक्स, मार्केटिंग, आदि इन सभी पद के लिए भिन्न-भिन्न योग्यता होती है आमतौर पर किसी भी नौकरी के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए, आवेदक भारत के मूल निवाशी होना चाहिए और फ्लिकार्ट में नौकरी करने के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता 10वी पास होना चाहिए इसके आलावा नीचे सामान्य योग्यता दी गई है।
Flipkart Delivery Job के लिए योग्यता
- आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
- नौकरी के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता 10 वी कक्षा पास होना चाहिए।
- डिलीवरी बॉय बनने के लिए बाइक/स्कूटर होना चाहिए।
- इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस और स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए।
Customer Support Job के लिए योग्यता
- न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता 12वी की कक्षा पास होना चाहिए।
- कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिए।
- हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए।
- इसके साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
Flipkart Data Entry Job के लिए योग्यता
डाटा ऑपरेटर ऑपरेटर किसी भी तरह के डाटा को सही तरह से डिजिटल रूप में दर्ज करना होता है, हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होनी चाहिए साथ ही धेर्य और अनुसाशन होना चाहिए डाटा एंट्री जॉब के लिए ये निम्नलिखित योग्यता है
- किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं
- कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए (MS-Office)
- हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए
- इसके साथ ही टंकण (टाइपिंग) का ज्ञान होना चाहिए
Software Engineering Job के लिए योग्यता
- कंप्यूटर साइंस से सम्बंधित डिग्री (Btech/MTech/BE)
- इसके साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए (Java, Python, C, C++)
उच्च पद के लिए विभिन्न कौशल और डिग्री होने चाहिए जैसे इंजिनियर बन्ने के लिए Btech की डिग्री, डिज़ाइनर बन्ने के लिए Adobe Photoshop, CorelDraw, PageMaker आदि सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना आना चाहिए, Marketing & Sales के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री (MBA/PGDM), Data Analyst & Project Manager के लिए डाटा एनालिसिस टूल्स (Excel, SQL, Python) होना चाहिए।
फ्लिपकार्ट जॉब के लिए आवशक दस्तावेज
Flipkart में जॉब प्राप्त करने के लिए योग्यता के अनुसार दस्तावेज की आवश्यकता होती है आमतौर पर पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट), निवाश प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट) और शेक्षणिक (10वी/12वी मार्कशीट, डिप्लोमा की डिग्री) योग्यता की आवश्यकता होती है इसके आलावा बैंक डिटेल, कार्य में अनुभव, ड्राइविंग लाइसेंस (डिलीवरी बॉय के लिए), NOC (No Objection Certificate), पुलिस वेरिफिकेशन आदि।

फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब (Flipkart Me Job Kaise Paye)
Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जिसमे जॉब प्राप्त करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फ्लिप्कार्ट कंपनी कई तरह के नौकरियां प्रदान करती है जैसे डिलीवरी बॉय, कस्टमर सपोर्ट, वेयरहाउस स्टाफ, सॉफ्टवेर इंजिनियर, मेनेजर, अकाउंटेंट, डिज़ाइनर, प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्स एंड मार्केटिंग, मैनेजमेंट आदि ।
फ्लिकार्ट में जॉब प्राप्त करने के लिए आवेदन को पहले अपनी शेक्षणिक योग्यता के अनुसार पद का चयन करे फिर फ्लिप्कार्ट करियर के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे और अपने मन पसंद जॉब के लिए आवेदन करे और जॉब प्राप्त करे ।
Flipkart में किस तरह की जॉब मिलेगी
फ्लिपकार्ट अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी जारी करता है इसका पता लगाने के लिए आप फ्लिप्कार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट फ्लिप्कार्ट करियर या सोशल मीडिया जैसे linkdin, Indeed जैसे प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करके पता कर सकते है। फ्लिपकार्टर्ट में समय-समय पर कई तरह के पदों के लिए वैकेंसी निकलता है जिनमे ये प्रमुख नौकरियां है –
Flipkart में जॉब के प्रकार
- डिलीवरी बॉय
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- कस्टमर सपोर्ट
- वेयरहाउस स्टाफ
- सेल्स एग्जीक्यूटिव
- सॉफ्टवेर इंजिनियर
- ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर
- असिस्टेंट मेनेजर
- प्रोडक्ट मेनेजर
- सीनियर मेनेजर
- सिक्यूरिटी इंजिनियर
- कंटेंट राइटर
- सोशल मीडिया मेनेजर
अन्य जॉब की जानकारी ..
Flipkart में जॉब के लिए आवेदन कैसे करे
फ्लिपकार्ट में Job के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है । ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी फ्लिप्कार्ट ऑफिस में जाना होगा और वहां के मेनेजर से मिलना होगा, फ्लिप्कार्ट में जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है उनके बारे में मेनेजर आपको पूरी जानकारी देंगे और अगर वहां पद खाली हुआ तो आवश्यक दस्तावेज लेकर उच्च अधिकारी की भेज देंगे और इस तरह से ऑफलाइन फ्लिप्कार्ट में जॉब प्राप्त कर सकते है। वही Online Flipkart में जॉब के लिए निचे दिए steps को फॉलो करे –
फ्लिपकार्ट में सैलरी कितनी होती है?
फ्लिपकार्ट में नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी उनके रोल्स और अनुभव पर निर्भर करता है जैसे फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग 15 हजार से 25 हजार महिना, फ्लिप्कार्ट कस्टमर एग्जीक्यूटिव की सैलरी 10 हजार से 25 हजार, सॉफ्टवेर इंजिनियर की सैलरी 6 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष हो सकता है। फ्लिप्कार्ट में सैलरी पद के मुताबिक कुछ इस प्रकार है –
- फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय की सैलरी 15 हजार से 25 हजार प्रति माह
- फ्लिप्कार्ट कॉल सेंटर बॉय की सैलरी 10 हजार से 25 हजार प्रति माह
- फ्लिप्कार्ट डेटा एंट्री की सैलरी 2 लाख से 4 लाख प्रति वर्ष
- टीम लीडर की सैलरी 25 हजार से 30 हजार महिना
- सॉफ्टवेर डेवलपर की सैलरी 6 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष
- डाटा एनालिसिस की सैलरी 5 लाख से 12 लाख प्रति वर्ष
- प्रोडक्ट मेनेजर की सैलरी २० लाख से 50 लाख प्रति वर्ष
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब सैलरी
डिलीवरी बॉय की सैलरी अलग-अलग factor पर निर्भर करता है जैसे लोकेशन, अनुभव, कितनी डिलीवरी प्रति दिन करता है आदि वेसे फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय की सैलरी दो तरीके से दिया जाता है पहला Fixed Salary (10,000-15000 प्रति माह) दूसरा Per Delivery Payment (15-50 प्रति डिलीवरी) इसके आलावा अक डिलीवरी बॉय को Incentive और Bonus मिलता है। कुल मिलाकर एक फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय की सैलरी 12,000 – 25000 प्रति माह होता है।
फ्लिपकार्ट पैकिंग जॉब वर्क फ्रॉम होम
पैकिंग जॉब के नाम पर आपके साथ scam हो सकता है क्योकि फ्लिप्कार्ट पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑफर नहीं करती है, हाँ फ्लिप्कार्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑफर करती है जैसे डाटा एंटी जॉब, कस्टमर एग्जीक्यूटिव जॉब, डिजिटल मार्केटिंग जॉब, कंटेंट राइटिंग जॉब आदि।
फ्लिकार्ट में किसी भी तरह के जॉब के सत्यापन के लिए आप फ्लिप्कार्ट के ऑफिसियल वेबसाइट FlipkartCareer.com पर विजिट करे और देखे, अगर आप फ्लिप्कार्ट में नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो फ्लिप्कार्ट के ऑफिसियल मेल या फ़ोन नंबर से पता कर सकते है। अगर आपको फ्लिप्कार्ट के नाम से कोई धोकादरी करता है तो अपने पास के थाना में शिकयत करे।
बहूत से व्यक्ति फ्लिपकार्ट पैकिंग जॉब कांटेक्ट नंबर की तालाश में रहते है और उनके साथ scam हो जाता है अगर आप पैकिंग जॉब की तालाश में है तो आप किसी Verified Person से मिलिए वो आपको अच्छी तरीके से काम की जानकारी देगा।
Flipkart Me Job Kaise Paye Online
- #1. नौकरी के लिए सबसे पहले गूगल पर फ्लिप्कार्ट करियर सर्च करे
- #2. Flipkart Career पर क्लिक करे
- #3. Job लोकेशन और फंक्शन का चयन करे
- #4. Current Opening में जॉब सेलेक्ट करे
- #5. Apply करे और अपना नाम, Resume, Contact Detail Fill करे
- #6. Gender और Location डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे
फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए
फ्लिप्कार्ट में जॉब करने के लिए उनके द्वारा बनाए गए steps को फॉलो करना होगा, फ्लिप्कार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में किसी भी कार्य की व्यवस्थित तरीके से किया जाता है flipkart में नौकरी पाने के लिए इन steps का पालन करे –
#1. Flipkart Career पेज पर जाए
Flipkart में जॉब पाने के लिए उनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.flipkartcareer.com पर विजिट करे या flipkart.com पर विजिट करके पेज के नीचे करियर सेक्शन में जाए यहाँ आपकी विभिन्न प्रकार के नौकरी देखने को मिलेगा।
#2. योग्यता के अनुसार नौकरी चुने
फ्लिप्कार्ट में आपको कई तरह के करियर विकल्प देखने को मिलता है – फुल टाइम जॉब, पार्ट टाइम जॉब और वर्क फ्रॉम होम जॉब आदि इसके आलावा आपकी शेक्षणिक योग्यता क्या है जैसे 10वी/12वी, ग्रेजुएशन, Btech/BE, Diploma आदि।
#3. Resume तैयार करे
अपना अक प्रोफेशनल resume तैयार करे जिसमे आपका शिक्षा, अनुभव, और कौशल के बारे में बताया गया हो इसके साथ ही जॉब के अनुसार अपना resume तैयार करे जिससे सामने वाला प्रभावित हो सके।
#4. Online Apply करे
FlipkartCareer के पोर्टल पर जाए और अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए Apply करे इसके साथ ही अपना resume आवश्यक अपलोड करे। फ्लिप्कार्ट में नौकरी कैसे पाए जानने के लिए आप नीचे दिए विडियो को देख सकते है
#5. Interview की तैयारी करे
फ्लिप्कार्ट में उच्च पद के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शामिल होता है जिसमे आपका communication skill की जाँच की जाती है इसके साथ ही कंपनी को आप कैसे आगे ले जायेंगे इसके बारे में अपना विचार बताए ऐसे तरह के प्रशन पूंछ सकते है।
फ्लिप्कार्ट में डिलीवरी बॉय जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आप नजदीकी फ्लिप्कार्ट ऑफिस या इसी प्रोसेस से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
फ्लिप्कार्ट में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए फ्लिप्कार्ट करियर वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन आवेदन करे, वेबसाइट पर विजिट करे और Job Location & Function का चयन करे फिर Current Opening Job Select करे और Apply पर क्लिक करे अपना नाम, कांटेक्ट इन्फोर्मेशन और resume अपलोड करे और submit पर क्लिक करे आपका एप्लीकेशन फ्लिप्कार्ट के सीनियर अधिकारी के पास चला जाएगा।
अंतिम विचार :
Flipkart Me Job Kaise Paye इसके बारे में उम्मीद है की आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके बाद आप फ्लिप्कार्ट में जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे और फ्लिप्कार्ट जॉब से सम्बंधित सभी Doubt क्लियर हो गए होंगे अगर आप फ्लिप्कार्ट के बारे में और कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते है या हमें कुछ जानकारी देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में comment करे। इस आर्टिकल से आपको क्या मदद मिला हमें जरुर बताए ।