Rapido में जॉब कैसे पाए (25K महीना) पूरी जानकारी

Rapido Job कैसे पाए – रैपीडो में जॉब करने के लिए सबसे पहले रैपीडो के वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाए और जॉब के लिए आवेदन करें जॉइनिंग की प्रक्रिया काफी आसान है अगर आपके पास बाइक और एक लाइसेंस है तो आप रैपीडो के साथ ज्वाइन करके रैपीडो से पैसे कमा सकते हैं। 

रैपीडो का मुख्य कार्य है बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करना भारत में रैपीडो ने केवल यात्रा करने की नई तरीके पेश किए हैं बल्कि कई रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं 2023 में अपने सेवाओं को और विस्तारित करते हुए विभिन्न शहरों में बाइक टैक्सी सेवा शुरुआत की है जिससे कई युवाओं को रोजगार मिले हैं वर्तमान में एक रिपोर्ट के अनुसार रैपीडो के साथ 50000 से ज्यादा Driver (राइडर्स) काम करते हैं अगर आप भी रैपीडो में जॉब करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

Rapido क्या है?

भारत में 2015 में रैपीडो लॉन्च हुआ था इसकी विशेषता है कि बाइक राइडर्स के साथ ग्राहकों को टैक्सी प्रदान करना जिस भी भाइयों के पास बाइक है वह रैपीडो के साथ राइडर बनकर कमाई कर सकता है, रैपीडो में जॉब पाने के लिए रैपीडो ड्राइवर जिसे राइडर के रूप में जाना जाता है जो डिलीवरी सर्विस का काम करती है इसके अलावा टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और ऑपरेशन में भी रैपीडो जॉब निकलती है मैं आपको बताऊंगा Rapido में जॉब कैसे पाए विस्तार से

Rapido me job kaise paye
Rapido me job kaise paye

रैपीडो बाइक जॉब अप्लाई ऑनलाइन हिंदी 

रैपीडो में आसानी से जॉब पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है बाइक कंडीशन, वैलिड ड्राइवरी लाइसेंस, स्मार्टफोन में अच्छे तरीके से GPS काम करना और इच्छा और मेहनत, Rapido बाइक टैक्सी राइडर के तौर पर ज्वॉइन करने के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया है रैपीडो में बाइक ड्राइवर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति नीचे कुछ steps को फॉलो करना होगा 

#1. रैपीडो एप डाउनलोड करें

सबसे पहले Rapido Rider जॉब करने के लिए Rapido Mobile App डाउनलोड करें इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

#2. साइन अप करें

ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर से साइन अप करें फिर कुछ जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और बाइक का डिटेल फील करें इसके बाद आपकी प्रोफाइल वेरीफाई करनी होगी। 

#3. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

ड्राइवर बनने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी/आधार कार्ड, बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बाइक की फोटो अपलोड करनी होगी इसके साथ ही बाइक इंश्योरेंस भी अपलोड करनी होगी। 

#4. ट्रेनिंग आवश्यक है 

रैपीडो में रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब रैपीडो आपको ट्रेनिंग देगा इसके लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग या ऑफलाइन ट्रेनिंग दोनों में से कोई एक का चयन कर सकते हैं। 

#5. काम शुरू करें 

अब आप राइडर के रूप में रजिस्टर हो चुके हैं अब आप रैपीडो के साथ काम कर सकते हैं रैपीडो का ऐप आपको सवारी ढूंढने में मदद करेगा और आपको फिक्स रेट होगा जिसमें हर raiding का पैसा मिलेगा। काम करने के बाद आपका पैसा आपके बैंक में सीधे भेज दिया जाएगा या पेमेंट वीकली या मंथली होता है। 

रैपीडो में जॉब पाने के लिए योग्यता

रैपीडो एक बाइक राइडर कंपनी है जिसमें महत्वपूर्ण योग्यता की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है –

  • रैपीडो में ज्वाइन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए या डिलीवरी लाइसेंस किसी भी राज्य का हो सकता है लेकिन यह स्थानीय राज्य के परिवहन विभाग द्वारा जारी होना चाहिए
  • राइडर के लिए बाइक आवश्यक है बाइक का इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी जरूरी है और बाइक की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी और सरकारी पहचान पत्र जरूरी है
  • स्मार्टफोन होना जरूरी है क्योंकि रैपीडो की सर्विस ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ही संचालित की जाती है
  • रैपीडो में काम करने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट रहना भी आवश्यक है इसके अलावा कोई शैक्षणिक योग्यता आवश्यक नहीं है

बुकिंग से पहले ध्यान देने वाली बातें

रैपीडो जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करते समय बुकिंग से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए

  • ड्राइवर की रेटिंग और प्रोफाइल की जाँच यदि रेटिंग अच्छी है तभी ड्राइवर पर भरोसा करें
  • ज्यादा दूरी में किराया बढ़ सकता है इसलिए पहले किराया चेक करे
  • पिकअप और ड्रॉप लोकेशन सही से दर्ज करें गलत जानकारी से ड्राइवर को पहुंचने में दिक्कत हो सकती है
  • समय पर तैयार रहे बुकिंग करने के साथ ही तैयार रहे क्योंकि ड्राइवर कौन वेटिंग ठीक नहीं है
  • हेलमेट का विशेष ध्यान रखें क्योंकि सुरक्षा सबसे प्रमुख है
  • भुगतान करने के लिए यूपीआई या कैश का उपयोग कर सकता है
रैपीडो कितना कमीशन लेता है 

रैपीडो बाइक टैक्सी सर्विस है जो आमतौर पर रैपीडो का कमीशन 15% से 20% तक होता है हालांकि यह कमीशन कुछ मामलों में काम या ज्यादा हो सकता है उदाहरण के लिए अगर आपने₹100 की एक रेट पुरी की तो रैपीडो 15 से 20 रुपया कमीशन के रूप में कटेगा और आपको 80 से ₹50 मिलेगा

रैपीडो पर काम कैसे मिलता है?

रैपीडो में काम करने का प्रक्रिया बहुत ही सरल और सीधा है रैपीडो में काम करने के लिए बाइक राइडर के तौर पर जुड़ना होता है जिसमें सबसे पहले एक बाइक राइडर “रैपीडो मोबाइल एप्लीकेशन” डाउनलोड करता है और साइन अप करता है फिर जरूर दस्तावेज अपलोड करता है और ट्रेनिंग कंप्लीट करता है फिर Rapido app के माध्यम से काम शुरू करता है इसके अलावा रैपीडो पर प्रति राइडर भुगतान मिलता है और समय-समय पर इंसेंटिव्स और बोनस भी प्रदान किया जाता है

अन्य जॉब ..

Leave a Comment